बाइक टकराने पर युवक को पीटा

हरिद्वार बहादराबाद में हाईवे पर बाइक टकराने पर दो युवकों ने एक युवक को बुरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 08:58 PM (IST)
बाइक टकराने पर युवक को पीटा
बाइक टकराने पर युवक को पीटा

हरिद्वार: बहादराबाद में हाईवे पर बाइक टकराने पर दो युवकों ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद आरोपित उसे धमकी देते हुए भाग निकले। मारपीट करने वाले दोनों युवक पास के ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

थाना बहादराबाद क्षेत्र के हाईवे पर रविवार को सहारनपुर निवासी कामिल अपने घर ज्वालापुर से लौट रहा था। तभी उसकी बाइक आगे चल रहे दो युवकों की बाइक से टकरा गई। इसके बाद उन्होंने कामिल के साथ गाली-गलौज कर दी। बाद में उसके विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कामिल ने पुलिस को मौखिक सूचना दी। उसने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों युवक आस-पास के गांव के ही रहने वाले हैं। आरोप है कि उन्होंने पिटाई के बाद जेब से नगदी भी ले लिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक लिखित में शिकायत नहीं मिली है। तहरीर आने पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। (संस)

chat bot
आपका साथी