गेहूं तोल में घटतौली करने वाले गिरोह को बनाया बंधक

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: गांव में गेहूं खरीदने पहुंचे नौ लोगों ने इलेक्ट्रोनिक कांटे में चिप लगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST)
गेहूं तोल में घटतौली करने वाले गिरोह को बनाया बंधक
गेहूं तोल में घटतौली करने वाले गिरोह को बनाया बंधक

संवाद सूत्र, झबरेड़ा: गांव में गेहूं खरीदने पहुंचे नौ लोगों ने इलेक्ट्रोनिक कांटे में चिप लगाकर घटतौली कर ली। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने हंगामा कर इन लोगों को बंधक बना लिया। देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजोली झोझा गांव निवासी इनामुलहक नामक किसान के यहां मेरठ क्षेत्र के नौ लोग दोपहर के समय गेहूं खरीदने के लिए आए। इन लोगों ने काटा लगाकर गेहूं की तौल शुरू कर दी। उन्होंने बताया किसान के गेहूं आठ कुंतल है। जबकि किसान ने बताया कि उसने घर पर 10 कुंतल गेहूं रखे थे। इसी बीच किसान गांव से दूसरा काटा ले आया। इस पर तोला गया तो गेहूं 10 कुंतल हुआ। इस बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों ने छानबीन की तो काटे पर एक चिप लगी हुई थी। इसको हटाने के साथ ही काटा ठीक हो गया। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। तब तक दो लोग मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने शेष सात लोगों को बंधक बना लिया। इसी बीच किसी ने सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी। इकबालपुर पुलिस चौकी से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। शाम के समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। ग्रामीणों ने गेहूं खरीदने आए लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में किसी ने कोई तहरीर अभी तक नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी