पुख्ता सूचना होने के बावजूद बड़ी कार्रवाई से चूका विभाग

संवाद सहयोगी, रुड़की: नकली दवा बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों पर छापा मारकर उत्तर प्रदेश ड्रग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 03:04 AM (IST)
पुख्ता सूचना होने के बावजूद बड़ी कार्रवाई से चूका विभाग
पुख्ता सूचना होने के बावजूद बड़ी कार्रवाई से चूका विभाग

संवाद सहयोगी, रुड़की: नकली दवा बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों पर छापा मारकर उत्तर प्रदेश ड्रग विभाग की टीम बड़ी कामयाबी हासिल की। लेकिन तीन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई में लगे समय की वजह से टीम एक बड़ी फैक्ट्री पर कार्रवाई करने से चूक गई। हालांकि, टीम ने इस फैक्ट्री पर छापा मारा था। लेकिन वहां सूचना के मुताबिक कुछ नहीं मिल पाया। अधिकारियों का मानना है कि यदि सबसे पहले इस फैक्ट्री पर रेड की जाती तो बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती थी।

उप्र ड्रग विभाग की टीम के पास रुड़की और आसपास नकली दवा की चार फैक्ट्री होने की पुख्ता सूचना थी। इनमें एक बड़ी फैक्ट्री भी शामिल थी। टीम ने आठ सितंबर की दोपहर को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और ड्रग निरीक्षक के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की। टीम ने पहले सैनिक कालोनी, इसके बाद शिवपुरम और फिर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा। सभी सूचना पुख्ता साबित हुई। अनुमान से ज्यादा टीम को मौके से नकली दवा और मशीन मिली। इन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के लिए करीब साढ़े तीन घंटे लग गए। टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यदि इन तीन फैक्ट्रियों में उन्हें ज्यादा समय न लगता और उनके पास टीम में अधिक सदस्य होते तो नकली दवा बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री भी पकड़ी जा सकती थी। हालांकि, उस फैक्ट्री पर छापा मारा था। लेकिन वहां सूचना के मुताबिक कुछ भी नहीं मिल पाया। जबकि उस फैक्ट्री में सबसे ज्यादा नकली दवा बनाए जाने की पुख्ता सूचना थी। अधिकारी का कहना है कि कार्रवाई की भनक लगने के कारण वहां से पहले ही सारा माल हटा दिया गया होगा। हालांकि, यह फैक्ट्री अभी भी विभाग के निशाने पर है।

chat bot
आपका साथी