बहुविकल्पीय प्रश्न हटाने पर कुलसचिव को घेरा

संवाद सहयोगी हरिद्वार सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में से बहुविकल्पीय प्रश्न हटाने के विरोध में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:35 PM (IST)
बहुविकल्पीय प्रश्न हटाने पर कुलसचिव को घेरा
बहुविकल्पीय प्रश्न हटाने पर कुलसचिव को घेरा

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में से बहुविकल्पीय प्रश्न हटाने के विरोध में बुधवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव का घेराव किया। कुलसचिव को ज्ञापन देकर पुराने पैटर्न को दोबारा लागू करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन को चेताया।

छात्र नेता राहुल शर्मा ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पुराने परीक्षा के तहत पूछे जाने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा से हटा दिया है। इससे छात्रों को असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि हर हाल में पुराना पैटर्न लागू किया जाए। कुलसचिव ने छात्रों को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। हालांकि छात्र ठोस और लिखित आश्वासन न मिलने से बाहर निकलकर नारेबाजी कर विरोध जताए। छात्रों ने कहा कि विवि प्रशासन अन्यायपूर्ण रवैया अपना रहा है। पुरानी परीक्षा के तहत पूछे जाने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न हटाने से समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। विरोध जताने वालों में अंकित बालियान, शुभम त्यागी, अक्षय मलिक, प्रभात मलिक, मोहित उपाध्याय, यजवीर, तरुण शर्मा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी