ग्रामीणों ने जेएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन

रुड़की टोडा कल्याणपुर गांव के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:26 PM (IST)
ग्रामीणों ने जेएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने जेएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन

रुड़की: टोडा कल्याणपुर गांव के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में पानी की निकासी पूरी तरह से अवरुद्ध है। जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल निकास व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की।

मंगलवार को टोडा कल्याणपुर गांव के संजय सैनी, श्याम सिंह, हरपाल, हेमंत गिरी, सुनील सैनी समेत कई ग्रामीण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गांव में पहले से पानी की निकासी एक स्थान से होती थी, लेकिन अब नाले को दो फुट ऊंचा बना दिया गया है। जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस बारे में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने एक मांग पत्र भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय को सौंपा।

chat bot
आपका साथी