पिरान कलियर में आज से खुल जाएगी दरगाह

पिरान कलियर में शुक्रवार को दरगाह खुल जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:15 AM (IST)
पिरान कलियर में आज से खुल जाएगी दरगाह
पिरान कलियर में आज से खुल जाएगी दरगाह

संवाद सूत्र, कलियर: पिरान कलियर में शुक्रवार को दरगाह खुल जाएगी। इसे लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, सभी गेट पर सैनिटाइजिग मशीन लगाने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण के चलते दरगाह पिरान कलियर 20 मार्च से बंद है। पहले इसे एक माह के लिए बंद किया गया था, लेकिन बाद में इसकी तारीख बढ़ती चली गई। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सरकार की ओर से कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को खोला गया, लेकिन दरगाह बंद रही। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय की ओर से नाराजगी भी जताई गई। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने इस संबंध में जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की। अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने सात अगस्त से दरगाह खोलने का एलान किया है। गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने दरगाह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दरगाह के गेट पर सभी जायरीनों के नाम एक रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे। दरगाह के अंदर कर्मियों के अलावा पीआरडी के जवान रहें। दो गज की दूरी का पालन करना होगा। इसके अलावा बिना मास्क के किसी की भी दरगाह में एंट्री नहीं होगी। एक बार में चार से पांच जायरीन जाएंगे। उनके बाहर आने के बाद दूसरों को भेजा जाएगा। इस मौके पर दरगाह प्रबंधक परवेज आलम, राव सिकंदर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी