दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल से काम ठप

उत्तराखंड जल संस्थान गंगा अनुरक्षण शाखा में लंबे समय से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर छठे दिन भी हड़ताल जारी रखी। इससे शहर के कई हिस्सों में सीवरेज का काम बाधित रहा। कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:14 AM (IST)
दैनिक वेतनभोगी कर्मियों  की हड़ताल से काम ठप
दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल से काम ठप

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड जल संस्थान गंगा अनुरक्षण शाखा में लंबे समय से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर छठे दिन भी हड़ताल जारी रखी। इससे शहर के कई हिस्सों में सीवरेज का काम बाधित रहा। कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

संविदा श्रमिक संघ उत्तरांचल के संगठन सचिव इमरत सिंह ने कहा अक्टूबर से वेतन भुगतान न होने से दैनिक वेतनभोगी कर्मी व उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। छठे दिन भी इसलिए हड़ताल करनी पड़ रही है। संस्थान के अधिकारी झूठा आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं, जिससे दबाव में आकर वह हड़ताल वापस ले लें। कहा इसको लेकर सारे दस्तावेजों को शहर कोतवाली प्रभारी को छायाप्रति देकर न्याय करने की गुहार लगाई गई है। हड़ताल करने वालों में राजकुमार, बेगराम, सुरेंद्र, दीपक बौठियाल, शालीग्राम, मेघराज, प्रवीण कुमार, कृष्णपाल, महेंद्र, ओमप्रकाश, पवन कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी