फोटो-4--गुरुकुल कांगड़ी विवि व विप्रो एंटरप्राइज ने किया करार

जागरण संवाददाता हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और हरिद्वार स्थित एफएमसीजी कंपनी विप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:11 PM (IST)
फोटो-4--गुरुकुल कांगड़ी विवि व विप्रो एंटरप्राइज ने किया करार
फोटो-4--गुरुकुल कांगड़ी विवि व विप्रो एंटरप्राइज ने किया करार

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और हरिद्वार स्थित एफएमसीजी कंपनी विप्रो इंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्लेसमेंट तथा ट्रेनिग के लिए अनुबंध किया है। इस अनुबंध पर विवि की तरफ से प्रो. दिनेश भट्ट कुलसचिव तथा कंपनी की तरफ से अरविन्द चौहान, हेड एचआर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर डॉ. दुर्गेश त्यागी ने बताया कि इस करार के माध्यम से विवि छात्रों के लिए कंपनी की ओर से प्लेसमेंट तथा ट्रेनिंग आदि कराये जाएंगे। छात्र कंपनी में भ्रमण कर कार्य क्षेत्र की बारीकियों को सीख सकेंगे। साथ ही छात्रों को कंपनी की ओर से किये जाने वाले लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का तथा औद्योगिक कार्य प्रणाली से संबंधित नई तकनीकी सीखने का भी अवसर मिल सकेगा। अनुबंध पर हस्ताक्षर होने पर विवि के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो. दिनेश भटट् एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड आउटरिच सेल के इंचार्ज प्रो. पंकज मदान आदि ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर कंपनी के प्लांट हेड शरद सक्सेना, ओमेन्द्र धीमान, विकास सक्सेना एवं मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी