पुलिस सत्यापन के बाद भी डेरा जमा रहे अपराधी

अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का सत्यापन अभियान बस हवाई साबित हो रहा है। अभियान के बावजूद बदमाश हाथ नहीं आ रहे हैं। खास तौर से पॉश कॉलोनी तक अभियान का असर तो कतई नहीं दिख रहा है। इसका फायदा उठा रहे बदमाश अपना डेरा जमा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:17 AM (IST)
पुलिस सत्यापन के बाद भी डेरा जमा रहे अपराधी
पुलिस सत्यापन के बाद भी डेरा जमा रहे अपराधी

जागरण संवाददाता, रुड़की: अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का सत्यापन अभियान बस हवाई साबित हो रहा है। अभियान के बावजूद बदमाश हाथ नहीं आ रहे हैं। खास तौर से पॉश कॉलोनी तक अभियान का असर तो कतई नहीं दिख रहा है। इसका फायदा उठा रहे बदमाश अपना डेरा जमा रहे है।

शहर और देहात में बीते कुछ समय से आपराधिक घटनाएं बढ़ी है। शहर में जहां मोबाइल लूट, चोरी की वारदात हो रही है तो देहात भी इनसे अछूता नहीं है। भगवानपुर से लेकर मंगलौर और कलियर तथा झबरेड़ा में लूट और चोरी की घटनाएं भी हाल ही में हुई है। भगवानपुर में एक माह के अंदर तीन वारदात हो चुकी है। इन सभी वारदातों के चलते एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दे रखे हैं। कुछ जगहों पर तो पुलिस सत्यापन अभियान को पूरी तरह भूला चुकी है। कुछ जगहों पर सत्यापन अभियान के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। विशेष तौर पर पॉश कॉलोनियों में तो सत्यापन अभियान का कोई असर नहीं है। कई बार तो आरोपितों के पकड़े जाने के बाद पता चला है की वह बिना सत्यापन के यहां सालों से रह रहे थे। इन मामलों के सामने आने के बाद पुलिस की कई बार किरकिरी भी हो चुकी है, इसके बावजूद पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही।

---------------------

केस एक: सिविललाइंस की पॉश कॉलोनी में किराये पर रहने वाले हथियार सप्लायर को मेरठ एटीएस ने गिरफ्तार किया था। आरोपित केएलएफ आतंकी संगठन को हथियार सप्लाई करता था। आज तक उसका सत्यापन नहीं हुआ था।

------------------

केस दो: इसी माह भगवानपुर पुलिस ने बहबलपुर के फैक्ट्रीकर्मी से बाइक लूटने वाले दो बदमाश पकड़े थे। एक बदमाश खुब्बनपुर गांव में बिना सत्यापन कराए सालों से किराये पर मकान लेकर रह रहा था।

-----------

केस तीन: दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले एक सीतापुर, उप्र की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह महिला पनियाला रोड पर लंबे समय से बिना सत्यापन कराए किराये के मकान में रह रही थी।

---------------

वर्जन

सत्यापन अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को पॉश कॉलोनी से लेकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का सत्यापन करने को कहा गया है। लापरवाही बरतने पर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

डी सैंथिल अवूदई कृष्ण राज एस, एसएसपी हरिद्वार

chat bot
आपका साथी