बीआरओ के घर से चोरों ने उड़ाया हजारों का माल

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रीत विहार कॉलोनी में चोरों ने एक मकान से हजारों के जेवरात स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 03:01 AM (IST)
बीआरओ के घर से चोरों ने 
उड़ाया हजारों का माल
बीआरओ के घर से चोरों ने उड़ाया हजारों का माल

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रीत विहार कॉलोनी में चोरों ने एक मकान से हजारों के जेवरात साफ कर दिए। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि घर के न तो ताले टूटे और न ही खिड़की की ग्रिल। चोरी की घटना को पुलिस भी संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार सीमा सुरक्षा संगठन में तैनात है। इस समय उनकी राजस्थान में तैनाती है। घर पर उनकी पत्नी शर्मिला और एक बेटी रहती है। शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे शर्मिला अपनी बेटी के साथ कॉलोनी में ही रहने वाले अपने भाई के यहां गई थी। शाम करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही कमरे का ताला खोलकर जैसे ही अंदर गई तो वहां का सामान अस्त-व्यस्त देख उनके होश उड़ गए। कमरे में रखी आलमारी की जांच पड़ताल की तो पता चला कि जेवरात और कुछ नकदी समेत अन्य सामान गायब है। घर में चोरी की जानकारी होने पर मां-बेटी ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। चोरी की जानकारी होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने चोरी की सूचना गंगनहर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस उस समय चौक गई जब पता चला कि घर के ताले बिना तोड़े ही चोरी हो गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की, लेकिन सीसीटीवी में भी कोई आरोपित ट्रेस नहीं हुआ। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी