मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: जनपद में निकाय चुनाव की मतगणना के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:40 PM (IST)
मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम
मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: जनपद में निकाय चुनाव की मतगणना के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। मतगणना केंद्रों के चारों तरफ कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। गिनती के दौरान अफवाहें उड़ाने और माहौल खराब करने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

मतदान के बाद वोटों की गिनती सबसे अहम काम है। रात-दिन चलने वाली मतगणना के दौरान चार पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस उपाधीक्षक, 10 एसओ इंस्पेक्टर, 99 उपनिरीक्षक, दो यातायात निरीक्षक, 42 हैड कांस्टेबल, 75 महिला कांस्टेबल, 180 होमगार्ड और 15 सेक्शन पीएसी का घेरा चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने मतगणना डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि वो¨टग के दौरान हंगामा करने और अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी