गोकशी में दो को किया गिरफ्तार, तीन फरार

संवाद सूत्र, लक्सर: खरंजा कुतुबपुर में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने गांव में छापा मारा। पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 06:23 PM (IST)
गोकशी में दो को किया 
गिरफ्तार, तीन फरार
गोकशी में दो को किया गिरफ्तार, तीन फरार

संवाद सूत्र, लक्सर: खरंजा कुतुबपुर में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने गांव में छापा मारा। पुलिस को आता देख तीन आरोपित मौके से भाग निकले। पुलिस ने दो आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से गोवंशीय मांस व गोकशी में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस की ओर से पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खरंजा कुतुबपुर गांव में गोकशी किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी मनोज सिरौला पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे थे। इस दौरान गांव में एक ग्रामीण के घेर में गोकशी होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने गांव के ही आरोपित शकील उर्फ वकील पुत्र मकसूद के घेर में छापा मारा। इस दौरान यहां पांच लोग गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस को आता देख गोकशी कर रहे तीन व्यक्ति मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से आरोपित शकील उर्फ वकील व उसके पुत्र मुसाहिद को पकड़ लिया। मौके से 80 किलो गोवंशीय मांस और गोकशी में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए गए। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मांस का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। पुलिस दोनों आरोपितों को पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपितों ने गोकशी में शामिल तीन साथियों कयूम पुत्र अयूब, कुरबान पुत्र अब्बाज व गुलजार पुत्र अब्बाज के नाम पुलिस को बताये। मामले में एसआइ मनोज शर्मा की ओर से पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि फरार तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मनोज सिरौला के साथ मनोज नौटियाल, संजय रावत, सिपाही संदीप, सुनील आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी