ढाई हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, रुड़की: चोरी के प्रयास और अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहे ढाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:27 PM (IST)
ढाई हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे
ढाई हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जागरण संवाददाता, रुड़की: चोरी के प्रयास और अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहे ढाई हजार के इनामी को पुलिस ने बिजनौर से गिरफ्तार किया है।

वर्ष 2009 में सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने इशरार निवासी जनधरपुर कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश को चोरी की योजना बनाते उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया था। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया था। बाद में जमानत पर आने के बाद वह कोर्ट से फरार हो गया था। 28 जुलाई 2015 को अपर जिला जज रुड़की की कोर्ट ने इशरार को मफरूर घोषित कर दिया था। एसएसपी ने भी इशरार पर ढाई हजार का इनाम घोषित किया था। कोर्ट की तरफ से आरोपित के स्टैं¨डग वारंट भी जारी हो रखे थे। सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित इस समय अपने गांव में आया है। सूचना पर इंस्पेक्टर अमरजीत ¨सह ने एसआइ कुलदीप कांडपाल को पुलिस टीम के साथ आरोपित को गिरफ्तार करने भेजा। पुलिस ने सोमवार को इरशार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरजीत ¨सह ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी