जागरूकता से ही खत्म होगा कोरोना और डेंगू

नगर निगम रुड़की सभागार में कोरोना और डेंगू जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:46 PM (IST)
जागरूकता से ही खत्म होगा कोरोना और डेंगू
जागरूकता से ही खत्म होगा कोरोना और डेंगू

संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम रुड़की सभागार में कोरोना और डेंगू जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कोरोना और डेंगू से निपटने को जागरूकता जरूरी है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू एक नई चुनौती के रूप में सामने आया है। समय रहते ही इससे निपटने के प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर पार्षद, निगमकर्मी और समाजसेवी लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यदि कोरोना के केस कम हैं तो इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी और मास्क को बिल्कुल भी अनदेखा न करें। हाथों को सैनिटाइज करें। तभी हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान लॉकडाउन में कोरोना के खिलाफ जंग में विभिन्न स्तर से सहयोग करने वाले पार्षद, सामाजिक संगठन, समाजसेवी को प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित करें। इस मौके पर नगर निगम महापौर गौरव गोयल, भाजपा नेता मयंक गुप्ता, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह, कर निरीक्षक रविद्र पंवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी