कांग्रेस से प्रत्याशी के चयन को लेकर छिड़ी जंग जारी

जागरण संवाददाता, रुड़की: कांग्रेस की लोकसभा में चुनाव में बाहरी और स्थानीय को टिकट की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 08:58 PM (IST)
कांग्रेस से प्रत्याशी के चयन को लेकर छिड़ी जंग जारी
कांग्रेस से प्रत्याशी के चयन को लेकर छिड़ी जंग जारी

जागरण संवाददाता, रुड़की: कांग्रेस की लोकसभा में चुनाव में बाहरी और स्थानीय को टिकट की मांग को लेकर जंग जारी है। अब हरिद्वार ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हरीश रावत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रबल दावेदार हैं।

पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर पार्टी हाईकमान को पूर्व मंत्री राम ¨सह सैनी, पूर्व सांसद हरपाल साथी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. संजय पालीवाल, पूर्व विधायक अंबरीश कुमार और वरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा का नाम भेजा था। इसको लेकर बवाल जारी है। कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने हरीश रावत को बाहरी बताया। इस पर गुरुवार को कांग्रेस के हरिद्वार ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सत्यपाल ¨सह ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी की बात कर कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग भाजपा के इशारे पर ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसे भी चुनाव में टिकट देकर भेजेंगे उसको ही पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जिताने का काम करेगा। झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजपाल ¨सह ने कहा कि बाहरी और स्थानीय का मुद्दा केवल कांग्रेस को बांटने के लिए कुछ लोगों ने उठाया है। उत्तराखंड बनने के बाद से ही हरीश रावत हरिद्वार जिले के लोगों के सुख-दुख में खड़े रहे हैं। इस मौके पर सुधीर शांडिल्य, वीरेंद्र , परवेज अहमद, डॉ. नैय्यर काजमी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी