.और जब सीओ के सामने फफक पड़ा दंपती

संवाद सहयोग हरिद्वार साहब! मेरे घर का ताला तोड़कर चोर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। घ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:48 PM (IST)
.और जब सीओ के सामने फफक पड़ा दंपती
.और जब सीओ के सामने फफक पड़ा दंपती

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: साहब! मेरे घर का ताला तोड़कर चोर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। घटना को दस माह बीते गए, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही। यह कहते-कहते दंपती सीओ के सामने फफक पड़े। सीओ ने मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होने के कारण पीड़ित दंपती को सीओ सदर के पास भेज दिया।

शुक्रवार की सुबह सिडकुल थाना क्षेत्र के डैसो चौक निवासी फैक्ट्री कर्मचारी अजय शुक्ला अपनी पत्नी के साथ सीओ सिटी अभय कुमार के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीओ सिटी को बताया कि उनके घर का ताला तोड़कर चोर 11 जनवरी को लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। घटना को दस माह बीतने पर भी अभी तक चोरों का कुछ पता नही चल सका है। सीओ ने दंपती की बात सुनने के बाद उनको शांत कराया। उन्होंने मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होने की जानकारी दी और थाना सिडकुल क्षेत्र के सीओ जो वर्तमान में एसपी सदर हैं, के पास भेज दी। बिलखते दंपती कार्यालय से निकल सीओ के सुझाव पर एसपी सदर कार्यालय को रवाना हुए। हालांकि यह पूरा मामला एक फरियादी और अधिकारी के बीच का रहा। लेकिन घटना के बीते दिन और दंपती की व्यथा ने मौजूद लोगों के सामने प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया। मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि चोरी के संबध मे पुलिस उसके खुलासे को जुटी हुई है। कुछ संदिग्ध चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन कुछ अभी पुख्ता सुराग नहीं लग सका है।

chat bot
आपका साथी