आज से शहरियों को फिर झेलनी होगी फजीहत

जागरण संवाददाता,हरिद्वार: भगत ¨सह चौक के समीप रेल पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:43 PM (IST)
आज से शहरियों को फिर झेलनी होगी फजीहत
आज से शहरियों को फिर झेलनी होगी फजीहत

जागरण संवाददाता,हरिद्वार: भगत ¨सह चौक के समीप रेल पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य शुक्रवार से दोबारा शुरू होने जा रहा है। इस दौरान यातायात वन वे रहेगा। भेल, सिडकुल, बहादराबाद, रोशनाबाद, रेलवे रोड ज्वालापुर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा। चंद्राचार्य चौक के व्यापारियों को भी परेशानियां झेलनी होगी। टिबड़ी वैकल्पिक मार्ग पर लीकेज मरम्मत को गहरी खुदाई किए जाने से मार्ग पर जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ेगा।

हरिद्वार-लक्सर के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण होना है। इसके चलते रेलखंड के बीच पड़ने वाली पुलियाओं का चौड़ीकरण किया जा रहा है। व्यस्ततम भगत ¨सह चौक के समीप पिछले दिनों पुलिया के एक हिस्से के चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि निर्माण कार्य के चलते करीब महीने भर लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ा था। अब दूसरे हिस्से के चौड़ीकरण की तैयारी है। रेलवे प्रशासन की ओर से दीपावली से पहले निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते त्योहार तक के लिए निर्माण कार्य को रोक दिया था। शुक्रवार से दोबारा निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते टिबड़ी रेल फाटक मार्ग को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा। रानीपुर मोड़ से ही वाहनों के वन वे व्यवस्था को लागू किया जाएगा। भेल, भगत ¨सह चौक से आने वाले वाहनों को टिबड़ी फाटक से पुराने रानीपुर मोड़ की और निकाला जाएगा। हालांकि टिबड़ी रेल फाटक मार्ग पर लीकेज मरम्मत को जलसंस्थान की ओर से बड़ा गड्ढा खोदे जाने से वैकिल्पिक मार्ग पर जाम की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि बृहस्पतिवार को यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जलसंस्थान को पानी की लीकेज को ठीक करने के लिए खोदे गए गढ्ढे को तुरंत भरने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी