- शीतलहर से हो रही कंपकंपी

जागरण संवाददाता, रुड़की: बुधवार को शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। वहीं, मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 06:08 PM (IST)
- शीतलहर से हो रही कंपकंपी
- शीतलहर से हो रही कंपकंपी

जागरण संवाददाता, रुड़की: बुधवार को शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। वहीं, मंगलवार की तुलना में बुधवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लुढ़ककर 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।

बुधवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में अलसुबह वातावरण में हल्का कोहरा रहा, लेकिन सुबह साढ़े सात बजे के बाद मौसम साफ होना शुरू हो गया और धूप खिल गई। धूप खिलने से ठंड का असर कुछ कम तो हुआ, लेकिन सर्द हवाओं ने वाहन चालकों की कंपकंपी छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट होने से रात अधिक सर्द होने लगी है। उधर, आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर तक बरसात की संभावना नहीं है। जबकि 20 से 22 दिसंबर तक सुबह के वक्त कोहरा रहेगा। साथ ही पछुआ हवाओं के चलने से रात में ठंड बढ़ने का अनुमान है। विशेषज्ञों के अनुसार, किसानों को सलाह दी जाती है कि आलू की फसल में हल्की ¨सचाई करें। इसके अलावा गोभीवर्गीय सब्जियों को पाले से बचाएं। जिससे कि सब्जियों को नुकसान नहीं पहुंचे।

chat bot
आपका साथी