स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

हरिद्वार : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में आइटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आदर्श युवा समिति की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:42 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति  किया जागरूक
स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

हरिद्वार : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में आइटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आदर्श युवा समिति की ओर से बुधवार को सलेमपुर में ग्राम स्तरीय जन-जागरुकता स्वच्छता रैली निकाली गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीघाट सलेमपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया।

आदर्श युवा समिति के परियोजना समन्वयक पवन कुमार ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के बारे में बताया। कहा हमें अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए। नाले, नालियों की नियमित साफ-सफाई हो, कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में डालें। उन्होंने व्यक्तिगत, घरेलू, पर्यावरणीय सुरक्षा ¨बदुओं की विस्तार से जानकारी दी। कहा पीने का पानी हमेशा साफ हो। संभव हो तो पानी उबाल कर पीएं साथ ही खुले में लघुशंका न करें। (जासं)

chat bot
आपका साथी