किसानों को मिले भुगतान के चेक बाउंस

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचे गए गेहूं का भुगतान किसानों को डेढ़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 04:59 PM (IST)
किसानों को मिले भुगतान 
के चेक बाउंस
किसानों को मिले भुगतान के चेक बाउंस

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचे गए गेहूं का भुगतान किसानों को डेढ़ माह बाद भी नहीं मिल पाया है। स्थिति यह है कि भुगतान के मिले चेक भी बाउंस हो गए है। जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बादशाहपुर सहकारी समिति की ओर से रानीमरा गांव में उप क्रय केंद्र खोला गया था। केंद्र पर किसानों की ओर से खुले बाजार में दाम कम होने के कारण खूब गेहूं बेचा गया था, लेकिन किसानों की ओर से गेहूं तो बेच दिया गया था, लेकिन किसानों को अब तक इसका भुगतान नहीं मिल पाया है। केंद्र की ओर से भुगतान के लिए दिए चेकों को कैश कराने के लिए जब किसान जिला सहकारी बैंक की शाखा में जा रहे हैं तो समिति के खाते में पैसा नहीं होने से वह बाउंस हो रहे हैं। इससे किसानों को बैंक से बैरंग लौटना पड़ रहा है। धनपुरा के किसान बीरभान ने बताया कि उसने 43 हजार का गेहूं केंद्र पर भेजा था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं मिल पाया है। वह भुगतान के लिए चेक को कैश कराने के लिए बैंक में पहुंचे थे, लेकिन चेक बाउंस हो गया। रानीमजरा के देशराम सैनी, पदार्था के नूरआलम, नसीरपुर कलां के शकील अहमद, मोहम्मद समी, शाहपुर के रोहताश, हरसीवाला के मांगेराम ने बताया कि उन्होंने तीस हजार से पचास-पचास हजार रुपये तक गेहूं बेचा था, लेकिन भुगतान के लिए दिए गए चेक कैश नहीं हो पा रहे हैं। उधर, केंद्र प्रभारी नीरज का कहना है कि डिमांड के अनुसार पैसा नहीं आया है, इसके कारण चेक बाउंस हुआ है और किसानों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। भुगतान के लिए बजट की डिमांड की जा चुकी है। सहायक निबंधक मनोज कुमार पुनेठा का कहना है कि शुक्रवार को खरीदे गए गेहूं के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपये का बजट मिल जाएगा। इससे किसानों का समस्त भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी