ऋषिकुल में चार दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी शुरू

जागरण संवाददाता हरिद्वार रीजनल आऊटरीच ब्यूरो देहरादून की ओर से बुधवार को ऋषिकु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 07:03 PM (IST)
ऋषिकुल में चार दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी शुरू
ऋषिकुल में चार दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी शुरू

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: रीजनल आऊटरीच ब्यूरो देहरादून की ओर से बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में डिजिटल प्रदर्शनी आयोजित की गई। महात्मा गांधी की जयंती वर्ष में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील जोशी, रीजनल आऊटरीच ब्यूरो के अपर महानिदेशक एनके कौशल आदि ने किया।

अपने संबोधन में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश व समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। उनके विचारों को समाज में अधिक से अधिक प्रचारित-प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी का अहिसा की अलख जागते हुए अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ फेंका। उनका समूचा जीवन आज भी समाज को नयी ऊर्जा प्रदान कर रहा है। जयंती वर्ष पर रीजनल आऊटरीच ब्यूरो द्वारा समाज को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से प्रेरणा देना प्रशंसनीय कार्य है। रीजनल आऊटरीच ब्यूरो के अपर महानिदेशक एनके कौशल ने कहा कि यह चार दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को दर्शा रही है। उन्होंने कहाकि कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है। आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह के प्रतिनिधि संजय चोपड़ा ने कहा कि समाज को एकता व भाईचारे का संदेश महात्मा गांधी ने दिया। उनके आदर्श को अपना कर समाज उत्थान में अपना योगदान देना होगा। प्रदर्शनी उद्घाटन अवसर पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के परिसर निदेशक अनूप कुमार, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस नयाल, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी