चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत का मामला, पांच के खिलाफ मुकदमा

मोबाइल चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 06:03 PM (IST)
चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत का मामला, पांच के खिलाफ मुकदमा
चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत का मामला, पांच के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार, जेएनएन। पथरी थानाक्षेत्र के ग्राम गाड़ोवाली में मोबाइल चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने नामजद तहरीर देते हुए सीधे-सीधे हत्या का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गांव के कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में तनाव है। आरोपित अपने घरों से फरार हैं।

गाड़ोवाली गांव में करीब एक सप्ताह पहले एक ग्रामीण के घर से मोबाइल चोरी हो गया था। कुछ लोगों ने गांव निवासी मोहसिन पर मोबाइल चोरी का शक जताते हुए उसे एक कमरे में ले जाकर पिटाई की। बेरहमी से पीटते हुए उससे मोबाइल के बारे में पूछताछ की। युवक हाथ जोड़कर उनके सामने गिड़गिड़ाता रहा, पर गांव के युवक बारी-बारी से उसकी पिटाई करते रहे। पांच-छह दिन तक घर में बीमार पड़े रहने के बाद सोमवार को मोहसिन ने दम तोड़ दिया। इससे मामला तूल पकड़ गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को ही शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। 

युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर भी दी। इसके बाद पथरी थाने में शौकीन पुत्र खुर्शीद, आजम पुत्र गुफरान, जाहिद व उस्मान पुत्रगण शहीद, कुर्बान पुत्र अनवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पथरी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

वीडियो बनाने वालों से होगी पूछताछ

युवक की पिटाई के दौरान गांव के ही कुछ लड़कों ने अपने-अपने मोबाइल से उसकी वीडियो बनाई थी, जिसमें युवक को लाठी से पीटते हुए उसके साथ गाली-गलौज की जा रही है। आंसू बहाता हुआ मोहसिन हाथ जोड़कर उसे छोड़ने की गुहार लगाता नजर आ रहा है। मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब दो नए वीडियो वायरल हुए हैं। इस मामले में वीडियो बनाने वाले युवकों से भी पुलिस पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें: मोबाइल चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

यह भी पढ़ें: यहां पुलिस ने श्मशान घाट में चिता से विवाहिता के शव को उठवाया, जानिए वजह

यह भी पढ़ें: किराए पर रह रहे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी