- डीएसओ ने उज्ज्वला योजना की मांगी सूची

संवाद सूत्र, लालढांग: जिला पूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर ला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 10:38 PM (IST)
- डीएसओ ने उज्ज्वला  योजना की मांगी सूची
- डीएसओ ने उज्ज्वला योजना की मांगी सूची

संवाद सूत्र, लालढांग: जिला पूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर लालढांग की कटेवड़ स्थित राणा गैस एजेंसी संचालक से उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन की सूची जल्द डीएसओ कार्यालय भेजने का निर्देश दिया।

चंडी घाट से लेकर चिड़ियापुर और लालढांग के क्षेत्र में एकमात्र राणा गैस एजेंसी है। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के लालढांग में आयोजित गेंद मेले में उपस्थित होने पर गैस एजेंसी की शिकायत की थी। इस पर सांसद ने डीएसओ को फोन कर मामले में संज्ञान लेने का निर्देश दिया था। मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा लालढांग पहुंचे। भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने डीएसओ से गैस एजेंसी की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन नहीं बांटने की शिकायत की। विनोद चमोली, मुकेश डबराल ने रिफ¨लग की रसीद न देने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर डीएसओ ने गैस एजेंसी संचालक को जल्द से जल्द अभी तक उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए कनेक्शनों की सूची कार्यालय भेजने के लिए निर्देशित किया। डीएसओ राहुल शर्मा ने बताया कटेवड़ स्थित राणा गैस एजेंसी की पहले भी शिकायत मिली थी। संचालक को सख्त हिदायत दी गई है। सूची मांगी है। यदि उज्ज्वला योजना के कनेक्शन वितरण में गड़बड़ी मिली तो एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महामंत्री सुरेंद्र रावत, श्रेष्ठ कुमार चौहान, तारा ¨सह, सुनील नेगी, विमला वर्मा, सीमा चौहान, सरिता अमोली उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी