किसानों ने मुख्यमंत्री के आवास को घेरने के लिए बनाई रणनीति

CM Awas Gherav भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) रोड गुट ने चार जनवरी को मुख्यमंत्री के आवास के घेराव का एलान किया है। दावा किया है कि एक हजार ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ देहरादून कूच करेंगे। सोमवार को भाकियू रोड गुट की प्रशासनिक भवन परिसर में एक बैठक आयोजित की गई।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 09:38 PM (IST)
किसानों ने मुख्यमंत्री के आवास को घेरने के लिए बनाई रणनीति
हरिद्वार: चार जनवरी को सीएम आवास का घेराव करेगी भाकियू।

जागरण संवाददाता, रुड़की(हरिद्वार)। CM Awas Gherav भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) रोड गुट ने चार जनवरी को मुख्यमंत्री के आवास के घेराव का एलान किया है। दावा किया है कि एक हजार ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ देहरादून कूच करेंगे।  सोमवार को भाकियू रोड गुट की प्रशासनिक भवन परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है। सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का दाम घोषित नहीं किया गया है।

इसकी वजह से बड़े पैमाने पर घटतोली हो रही है। इसके अलावा इकबालपुर चीनी मिल ने अभी तक पिछले साल के बकाया का भी भुगतान नहीं किया है। इसकी वजह से किसानों में आक्रोश है। इसके अलावा चकबंदी विभाग की ओर से भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। चकबंदी विभाग के अफसरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भाकियू के जिलाध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि आज जिले का किसान सबसे अधिक परेशान है।

चेकिंग के नाम पर किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। साथ ही, उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बैठक में तय किया गया कि चार जनवरी को सभी किसान कोर कॉलेज के पास एकत्र होंगे। इसके बाद यहां से ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर देहरादून जाएंगे। देहरादून में यदि सरकार उनकी बात मान लेती है तो ठीक है अन्यथा किसान वहीं पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र प्रधान, रियासत प्रधान, शमशाद, प्रदीप त्यागी, फखरे आलम, रमेश सैनी, जितेन्द्र त्यागी, शमशाद आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी

chat bot
आपका साथी