बाबा साहब ने दिया समानता का अधिकार: उनियाल

संवाद सूत्र लंढौरा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 07:46 PM (IST)
बाबा साहब ने दिया समानता का अधिकार: उनियाल
बाबा साहब ने दिया समानता का अधिकार: उनियाल

संवाद सूत्र, लंढौरा: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर ने समाज को समानता का अधिकार दिया। उन्होंने वंचित लोगों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा। सुबोध उनियाल ने यह बात लंढौरा में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से रंग महल में डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान न होता तो लोकतंत्र बिखर गया होता। बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर ने सभी वर्ग और समाज को समानता का अधिकारी दिया। उनका मकसद ऐसे भारत का निर्माण करना था, जहां पर किसी भी तरह का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। सभी को चाहिए कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर देश को मजबूत करने का काम करें। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि बाबा साहब ने देश को नई दिशा देने का काम किया। इस मौके पर अनुसूचित जाति के लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी सिंह, जितेंद्र पुंडीर, संदीप सैनी, सुनील वालिया, अभिषेक अग्रवाल, हसीन हैदर , मूलराज, प्रदीप कुमार, अजब सिंह, पप्पू सिंह आजाद, भीम सिंह, संजय अग्रवाल, अब्दुर्रहीम प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी