हाईवे जाम करने के मामले में बाबा रामदेव अदालत में हुए पेश

अगस्त 2010 में गंगा स्वच्छता को लेकर हाईवे जाम करने के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव अपर सिविल जज सुधीर कुमार सिंह की अदालत में पेश हुए। बाबा रामदेव ने अपने उपर लगे आरोपों का लिखित जबाव कोर्ट को दिया।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 04:54 PM (IST)
हाईवे जाम करने के मामले में बाबा रामदेव अदालत में हुए पेश

हरिद्वार। अगस्त 2010 में गंगा स्वच्छता को लेकर हाईवे जाम करने के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव अपर सिविल जज सुधीर कुमार सिंह की अदालत में पेश हुए। बाबा रामदेव ने अपने उपर लगे आरोपों का लिखित जबाव कोर्ट को दिया।
नौ अगस्त 2010 को बाबा रामदेव ने गंगा स्वच्छता को लेकर शंकराचार्य चौक के पास कई साधुओं के साथ हाईवे पर धरना दिया था। इस मामले में कनखल के तत्कालीन थानाध्यक्ष नवीन सेमवाल की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में इस मामले में बाबा रामदेव को नामजद किया गया।
तब से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
आज दोपहर को बाबा रामदेव अदालत में पेश हुए। यहां उन्होंने सवालों के लिखित जबाव दिए। जबाव में बाबा ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें झूठा फंसाया गया है।
पढ़ें-बाबा रामदेव ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चलाया स्वच्छ भारत अभियान

chat bot
आपका साथी