एनएचएम व एफआइसीएफ की टीम करेगी अस्पताल का दौरा

संवाद सहयोगी रुड़की हेमोडायलिसिस सेंटर के लिए एफआइसीएफ (फेयरफेक्स इंडिया चैरिटेबल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 07:16 PM (IST)
एनएचएम व एफआइसीएफ की टीम करेगी अस्पताल का दौरा
एनएचएम व एफआइसीएफ की टीम करेगी अस्पताल का दौरा

संवाद सहयोगी, रुड़की: हेमोडायलिसिस सेंटर के लिए एफआइसीएफ (फेयरफेक्स इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन) एवं एनएचएम की टीम सिविल अस्पताल का जायजा लेगी। हेमोडायलिसिस सेंटर के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर को प्रस्तावित किया गया है। सेंटर के लिए डायलिसिस मशीनों के लिए भी स्वीकृति मिल चुकी है।

सिविल अस्पताल रुड़की प्रशासन ने हेमोडायलिसिस सेंटर खोले जाने के लिए उत्तराखंड शासन और एनएचएम दिल्ली को प्रस्ताव भेजा था। अस्पताल के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। यहां तक कि हेमोडायलिसिस के लिए 10 मशीनें देने को लेकर भी एनएचएम डायरेक्टर की ओर से पत्र भी जारी किया जा चुका है। अस्पताल प्रशासन ने ट्रॉमा सेंटर में हेमोडायलिसिस सेंटर शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया है। सेंटर का संचालन एफआइसीआइ करेगी। एफआइसीआइ के सदस्य और एनएचएम की एक टीम जल्द ही सिविल अस्पताल का दौरा करेगी। इस दौरान हेमोडायलिसिस सेंटर के लिए स्थान का निर्धारण होगा। इसके बाद मशीनें मंगवाकर सेंटर शुरू कराया जाएगा। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि टीम में शामिल विशेषज्ञ दौराकर यह निर्धारित करेंगे कि ट्रॉमा सेटर के कमरे उपयुक्त हैं या नहीं।

chat bot
आपका साथी