झूठी शिकायतों पर दौड़े एएसडीएम

रुड़की लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रशासन के पास लंबित पड़े शिकायती पत्रों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 07:59 PM (IST)
झूठी शिकायतों पर दौड़े एएसडीएम
झूठी शिकायतों पर दौड़े एएसडीएम

रुड़की: लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रशासन के पास लंबित पड़े शिकायती पत्रों के निस्तारण का काम भी शुरू हो चुका है। चुनावी व्यस्तता के चलते प्रशासन के अधिकारियों के पास आने वाली अधिकांश शिकायते ठंडे बस्ते में थी। प्रशासनिक अधिकारियों को कई ऐसी शिकायतें मिली हैं जिनमें उन्हें बेमतलब ही दौड़ना पड़ रहा है। जांच पड़ताल में कई शिकायतें फर्जी निकली है। इसी तरह की शिकायत पर एएसडीएम रविद्र सिंह बिष्ट भी गुरुवार को दौड़ भाग किए लेकिन हाथ कुछ नही मिला। एएसडीएम का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि झबरेड़ा, मंगलौर और रुड़की क्षेत्र के चार ईंट भट्टों पर श्रमिकों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। इसके अलावा ईंट भट्टों पर बच्चों से भी मजदूरी कराई जा रही है। इस शिकायत पर एएसडीएम रविद्र सिंह बिष्ट ने सभी ईंट भट्टों पर जांच पड़ताल किया लेकिन शिकायत के आधार पर उन्हें कुछ नही मिला। टीम बैरंग वापस लौटी। (जासं)

chat bot
आपका साथी