सीएए के खिलाफ किया प्रदर्शन

सीएए के विरोध में कई संगठनों ने रोशनाबाद में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:13 AM (IST)
सीएए के खिलाफ किया प्रदर्शन
सीएए के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार: सीएए के विरोध में कई संगठनों ने रोशनाबाद में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीएए की आड़ में जनता का दमन करना चाहती है, लेकिन देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी।

बुधवार को इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कोरोना वैश्विक महामारी के वक्त भी सांप्रदायिक राजनीति करती रही है। भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार ने कहा कि अमेरिका में एक पुलिसकर्मी के एक अश्वेत व्यक्ति की हत्या करने के बाद पूरे अमेरिका के लोग सड़कों पर हैं। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की संयोजक दीपा ने कहा कि मोदी सरकार दोहरा व्यवहार कर रही है। जिसके खिलाफ अब लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में नासिर अहमद, गोविद सिंह, निशु कुमार, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी