गैरहाजिर सात कार्मिकों पर होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता हरिद्वार रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को भेल कन्वेंशन हॉल में प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:08 PM (IST)
गैरहाजिर सात कार्मिकों 
पर होगी एफआइआर
गैरहाजिर सात कार्मिकों पर होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को भेल कन्वेंशन हॉल में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सात कार्मिक नदारद रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ एफआइआर कराने के निर्देश दिए हैं।

रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर को होना है। सोमवार को भेल कन्वेंशन हॉल में प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सात कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने निर्वाचन ड्यूटी के प्रति अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए पंचस्थानी कार्यालय को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने कार्यो के प्रति सजग रहकर कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके मिश्र की उपस्थिति में मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश त्रिपाठी ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी