वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्यालय सहायक निलंबित

वित्तीय अनियमितता के मामले में अकाउंटेंट निलंबित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 06:13 PM (IST)
वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्यालय सहायक निलंबित
वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्यालय सहायक निलंबित

वित्तीय अनियमितता के मामले में कार्यालय सहायक निलंबित

जागरण संवाददाता, रुड़की: उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलने के बाद रकम को ऊर्जा निगम के खाते में जमा न कराने के मामले में रामनगर डिवीजन के कार्यालय सहायक को निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय सहायक के पास ही अकाउंटेंट का भी चार्ज था। वहीं, शहरी क्षेत्र के डिवीजन के एक कर्मचारी पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

ऊर्जा निगम के रामनगर मंडल में पिछले दिनों लाखों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया था। रामनगर कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक (अकाउंटेंट) सलीम अहमद ने उपभोक्ताओं से 10 जून से 29 जुलाई तक बकाया बिजली के बिल की वसूली की थी, लेकिन वसूली गई रकम को ऊर्जा निगम के खाते में जमा नहीं कराया था। उप महाप्रबंधक मुनीश चंद्र ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। आनन-फानन में करीब 30 लाख रुपये की रकम निगम के खाते में जमा कराई गई। इसके बाद कुछ रकम आठ अगस्त को भी जमा कराई गई। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उप महाप्रबंधक ने अधिशासी अभियंता मोहम्मद सिराज उस्मान से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट ली थी। जिसमें गंभीर वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई। जिसके बाद उप महाप्रबंधक ने सलीम अहमद को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान सलीम अहमद अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड के कार्यालय से अटैच रहेंगे। वहीं, अधिशासी अभियंता नगरीय क्षेत्र के कार्यालय के एक कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध मिल रही है। इस कर्मचारी ने भी अभी तक कुछ धनराशि जमा नहीं कराई है। इस मामले में भी उप महाप्रबंधक ने भी रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी