पीजी कक्षाओं के संचालन की मांग को लेकर अभाविप का प्रदर्शन

राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन समेत अपनी चार मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को महाविद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 08:59 PM (IST)
पीजी कक्षाओं के संचालन की मांग को लेकर अभाविप का प्रदर्शन
पीजी कक्षाओं के संचालन की मांग को लेकर अभाविप का प्रदर्शन

लक्सर: राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन समेत अपनी चार मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को महाविद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकत्र्ता पिछले काफी समय से राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन की मांग कर रहे हैं। सोमवार को कार्यकत्र्ताओं ने महाविद्यालय गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर वह लगातार मांग कर रहे हैं। इसके लिए 27 जुलाई को भी प्राचार्या को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब उन्हें आंदोलन पर विवश होना पड़ रहा है। कार्यकत्र्ताओं ने कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू करने, कार्यालय, कैंटीन सुविधा दिए जाने और कॉलेज में सेमीनार की व्यवस्था कराए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर अध्यक्ष अरूण भारतीय, तहसील संयोजक विकास चौधरी, अभिषेक चौधरी, पारस चौधरी, देवेश चौधरी, रोहित चौधरी आदि मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी