दो बालकों को गंगा में डूबने से बचाया

हरिद्वार: ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के गंगा घाट पर दो बालकों को युवकों ने डूबने से बचा लिया। गर्मी बढ़ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 07:27 PM (IST)
दो बालकों को गंगा में डूबने से बचाया
दो बालकों को गंगा में डूबने से बचाया

हरिद्वार: ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के गंगा घाट पर दो बालकों को युवकों ने डूबने से बचा लिया। गर्मी बढ़ने पर इन दिनों गंगा घाटों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर ज्वालापुर जटवाड़ा पुल पर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। शनिवार को जटवाड़ा पुल गंगा घाट पर सचिन व रवि पानी के तेज बहाव में बहने लगे। शोर मचाने पर घाट पर मौजूद युवकों ने छलांग लगा दी और बमुश्किल दोनों को बाहर निकाला। दोनों के परिजनों ने युवकों का आभार जताया है। वहीं स्थानीय लोगों ने घाट पर जल पुलिस के गोताखोर तैनात करने की मांग की है। (संस)

chat bot
आपका साथी