शादी के दो दिन जेवरात और सामान ले चंपत हुर्इ लुटेरी दुल्हन

हरिद्वार जिले के नारसन में एक युवती शादी के दो दिन बाद ही घर से फरार हो गर्इ। साथ ही कीमती सामान भी अपने साथ ले गर्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 09:06 PM (IST)
शादी के दो दिन जेवरात और सामान ले चंपत हुर्इ लुटेरी दुल्हन
शादी के दो दिन जेवरात और सामान ले चंपत हुर्इ लुटेरी दुल्हन

हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार जिले के नारसन में शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने अपना रंग दिखा दिया। घर में रखे जेवरात और सामान पर हाथ साफ कर लुटेरी दुल्हन वहां से फरार हो गर्इ। पीड़ित पक्ष ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है।  

नारसन क्षेत्र के कुआहेड़ी निवासी अजय की शादी 22 नवंबर को देहरादून निवासी एक युवती के साथ साथ हुई थी। 24 नवंबर को युवती ने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही। जिसपर परिवार वाले उसे कस्बे में स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय ले गए।

इसके बाद युवती का पति दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर तक गया इस दौरान मौका देख अजय की पत्नी वहां से फरार हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो वे लोग वापस लौट आए। घर में रखे सभी जेवरात गायब थे, जिसके बाद अजय के भार्इ ने नारसन पुलिस चौकी को तहरीर दी। चौकी प्रभारी मदन मोहन भट्ट का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी के निकट प्रोविजन स्टोर को खंगाल गए चोर

यह भी पढ़ें: शोर मचाने के बाद भी दुकान से नकदी व सामान ले गए चोर

यह भी पढ़ें: परिवार के सदस्य गए शादी समारोह में, चोरों ने खंगाल दिया घर

chat bot
आपका साथी