70 गांवों में आठ घंटे रहा अंधेरा, लोग परेशान

संवाद सूत्र बहादराबाद 33 हजार की बिजली लाइन में फाल्ट आने से धनौरी क्षेत्र के सत्तर गांव क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 08:01 PM (IST)
70 गांवों में आठ घंटे रहा अंधेरा, लोग परेशान
70 गांवों में आठ घंटे रहा अंधेरा, लोग परेशान

संवाद सूत्र, बहादराबाद: 33 हजार की बिजली लाइन में फाल्ट आने से धनौरी क्षेत्र के 70 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा के कार्यों लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम करीब पांच बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

शुक्रवार सुबह नौ बजे इमलीखेड़ा से धनौरी बिजली घर आ रही 33 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन में अचानक फाल्ट आ गया। जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीने के पानी के लिए हैंडपंप का सहारा लिया गया। वहीं बिजली सप्लाई बाधित रहने से कुटीर उद्योग ठप रहने से जरूरतमंद लोगों को अपने कार्य कराने के लिए बाहर का रुख करना पड़ा। हाईटेंशन की बिजली की लाइन में आए फाल्ट को ढूंढ़ने के लिए ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आठ घंटे बाद क्षेत्र के गांवों की बिजली सप्लाई बहाल हो पाई। हाईटेंशन लाइन में आए दिन फाल्ट से क्षेत्रीय लोगों मे ऊर्जा निगम के प्रति भारी रोष व्याप्त है। इन गांवों की बिजली रही ठप

बढ़ेड़ी राजपुतान, शांतरशाह, बहादरपुर सैनी, फोरी नगर, मूलदासपुर ,जादोपुरी, दौलतपुर, धनौरी, धनौरा, तेलीवाला ,गढ़ मीरपुर, कुतुबपुर, पुरणपुर, राजपुर, आन्नेकी कलां ,आन्नेकी खुर्द, औरंगाबाद, खाला टीहरा, डालूवाला मजबता, हजारा ग्रंट, डालूवाला कलां, इंदरगढ़, डालूवाला खुर्द ,टीहरा टोंगिया, जसवावाला ,अजमेरीपुर ,कोटा मुरादनगरए, आसफनगर ग्रंट, रसूलपुर टोंगिया, मानुबास, फतेहपुर, झिड़ियान ग्रंट, सोहलपुर, गुम्मावाला, माजरी, हद्दीपुर। बयान

बिजली की लाइन में अचानक फाल्ट आने से धनौरी क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रही। शाम पांच बजे बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई।- - विपिन कुमार, एसडीओ, ऊर्जा निगम, धनौरी

chat bot
आपका साथी