ट्रांसपोर्टरों ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाद सूत्र, भगवानपुर: मक्खनपुर में नकली दवा का जखीरा मिलने के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से ट्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jul 2017 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jul 2017 07:38 PM (IST)
ट्रांसपोर्टरों ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा
ट्रांसपोर्टरों ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाद सूत्र, भगवानपुर: मक्खनपुर में नकली दवा का जखीरा मिलने के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से ट्रांसपोर्टरों में रोष है। उत्तराखंड ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर कार्रवाई की ¨नदा की। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सरकार की ओर से इस विभाग से जुड़े अधिकारियों की जांच न कराने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।

गत मंगलवार को जयपुर राजस्थान से पहुंची ड्रग कंट्रोलरों की टीम ने स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मक्खनपुर स्थित एक गोदाम से नकली दवा का जखीरा पकड़ा था। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार की ओर से मकान मालिक ईशा पुत्र शमशाद और ट्रांसपोर्टर मंजीत ¨सह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा होने से ट्रांसपोर्टरों में ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ रोष है। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तराखंड ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसो. के प्रदेश अध्यक्ष आदेश सैनी ने कहा कि ट्रांसपोर्टर का काम माल की डिलीवरी करना है ना कि उसे खोलकर असली नकली की पहचान करना। उन्होंने कहा कि इस मामले में ट्रांसपोर्टर मंजीत ¨सह को गलत फंसाया गया है। आरोप लगाया कि स्थानीय ड्रग विभाग की मिलीभगत से ही नकली दवा का कारोबार फल फूल रहा है। इस मामले में मुख्य आरोपी को बचाने के हरसंभव प्रयास हुए। ऐसे में ड्रग इंस्पेक्टर की कारगुजारियों की जांच होनी चाहिए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। यदि सरकार ने इस विभाग से जुड़े अधिकारियों की जांच नहीं कराई तो ट्रांसपोर्टर सड़कों पर उतर आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रेस वार्ता में तरुण सैनी, डीके चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार, गुलजार, सचिन शर्मा, मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी