¨लकर्स फार्मा से जुड़े हो सकते हैं कई कंपनियों के ¨लक

संवाद सूत्र, भगवानपुर : क्षेत्र के मक्खनपुर और खेलपुर में बीते दिनों नकली दवाओं का जखीरा मिलने से स्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jul 2017 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jul 2017 09:52 PM (IST)
¨लकर्स फार्मा से जुड़े हो सकते हैं कई कंपनियों के ¨लक
¨लकर्स फार्मा से जुड़े हो सकते हैं कई कंपनियों के ¨लक

संवाद सूत्र, भगवानपुर : क्षेत्र के मक्खनपुर और खेलपुर में बीते दिनों नकली दवाओं का जखीरा मिलने से स्थानीय ड्रग कंट्रोल अधिकारियों की नींद उड़ गई है। फार्मा कंपनियों की लगातार जांच पड़ताल चल रही है। शनिवार को सिकंदरपुर स्थित अल्टामेट फार्मा कंपनी पहुंच ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाइयों के रैपर के साथ ही दस्तावेजों की गहन जांच पड़ताल की। ड्रग इंस्पेक्टर को अंदेशा है कि नकली दवा का कारोबार करने वाली ¨लकर्स फार्मा से इस कंपनी के ¨लक जुड़े हैं। ¨लकर्स फार्मा की दवाओं के रैपर पर अल्टामेट फार्मा का पता होने से यह आशंका बलवती हो रही है। नकली दवाओं के खेल में कई और फार्मा कंपनियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

मंगलवार को भगवानपुर क्षेत्र के मक्खनपुर स्थित एक गोदाम में नकली दवाओं का जखीरा मिला था। जांच पड़ताल में ये दवाएं ¨लकर्स फार्मा की होने की बात सामने आई थी। टीम ने दवाओं के रैपर के साथ कई दस्तावेज कब्जे में लिए थे। स्थानीय ड्रग अधिकारियों ने गिरोह के तार दूसरे राज्यों से जुड़े होने की भी आशंका जताई थी। जब्त दस्तावेजों में ड्रग अधिकारियों के हाथ एक डायरी भी लगी है जिसमें कई फार्मा कंपनियों के नाम लिखे हैं। इसी आधार पर जांच पड़ताल चल रही है। शुक्रवार को क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक फार्मा कंपनियों में छापेमारी का भी दावा किया गया था। शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार टीम के साथ डायरी में लिखे पते के आधार पर सिकंदरपुर स्थित अल्टामेट फार्मा कंपनी पहुंचे। यहां टीम ने दवाइयों के रैपर के साथ दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल की। ड्रग इंस्पेक्टर की मानें तो नकली दवाओं का कारोबार करने वाली ¨लकर्स फार्मा से इस कंपनी के ¨लक जुड़े होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। अन्य कंपनियों में भी जांच पड़ताल की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है।

chat bot
आपका साथी