डीएम ने नारसन व लक्सर बीडीओ का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच की प्रथा को मुक्त करने को लेकर खंड व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 10:15 PM (IST)
डीएम ने नारसन व लक्सर  बीडीओ का वेतन रोका
डीएम ने नारसन व लक्सर बीडीओ का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच की प्रथा को मुक्त करने को लेकर खंड विकास अधिकारी नारसन एवं लक्सर के गंभीरता नहीं बरतने पर मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने नाराजगी जताई है। मुख्य सचिव के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने दोनों बीडीओ का वेतन रोक दिया है।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कांफ्रे¨सग के दौरान मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की। इस दौरान विकास खंड लक्सर व नारसन में शौच की प्रथा से मुक्त किए जाने के संबंध में पाया गया कि मिशन को लेकर बीडीओ स्तर से फोटो साइटस पर अपलोड नहीं किए गए हैं। इस पर मुख्य सचिव ने दोनों अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि दोनों बीडीओ का वेतन रोक दिया गया है। 31 मई तक उक्त कार्य पूर्ण नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी