अतिक्रमण हटाया और आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला

जागरण संवाददाता, रुड़की: अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। मंगलवार को भी एएसडीएम के नेत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 08:42 PM (IST)
अतिक्रमण हटाया और आठ  हजार रुपये जुर्माना वसूला
अतिक्रमण हटाया और आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला

जागरण संवाददाता, रुड़की: अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। मंगलवार को भी एएसडीएम के नेतृत्व में निगम टीम ने सिविल लाइंस, नगर निगम चौराहा और मलकपुर रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। सामान जब्त करने के साथ ही टीम ने आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला। निगम की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।

शहर में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन गई है। बाजारों में अतिक्रमण से पैदल चलना भी दूभर हो गया है। तमाम प्रयासों के बाद भी शहर को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका है। इधर, कुछ दिनों से प्रशासन अतिक्रमण को लेकर गंभीर हुआ है। मेन बाजार में बैटरी रिक्शा के प्रवेश पर रोक से जाम से फौरी राहत भी मिली है। इधर, मंगलवार को एएसडीएम प्रेम लाल के नेतृत्व में निगम टीम ने पटियाला लस्सी से निगम चौक होते हुए मलकपुर रोड तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर सजी दुकानों का सामान जब्त करने के साथ ही निगम टीम ने आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला। दोबारा अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। निगम की कार्रवाई देख कई कारोबारी खुद का सामान समेटते देखे गए। सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में प्रशिक्षु आइएएस नरेंद्र ¨सह भंडारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी