शेयर बिक्री का विरोध करेगा सीटू

हरिद्वार: भेल के दस फीसद शेयरों की बिक्री के विरोध में भेल कर्मचारी यूनियन सीटू ने विरोध प्रदर्शन कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 08:42 PM (IST)
शेयर बिक्री का विरोध करेगा सीटू
शेयर बिक्री का विरोध करेगा सीटू

हरिद्वार: भेल के दस फीसद शेयरों की बिक्री के विरोध में भेल कर्मचारी यूनियन सीटू ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को सीएफएफपी गेट पर आम सभा के दौरान आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

बुधवार को भेल स्थित सीटू कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें सीटू के अध्यक्ष केएस गुसाईं व महामंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2017-2018 में भेल के दस फीसद शेयरों की बिक्री की जा रही है। इससे केंद्र सरकार 5220 करोड़ जुटाएगी, जबकि इससे भेल में सरकारी हिस्सेदारी 63.06 से घटकर 53.06 फीसद हो जाएगी भविष्य में विनिवेश की तेज गति के चलते 4.06 शेयरों के बिकने का भेल के नौजवान कर्मियों को आभास नहीं होगा और भेल का पूर्ण निजीकरण हो जाएगा। कहा कि निजीकरण कीस्थिति में भर्ती बंदी, स्थाई रोजगार की समाप्ति, वेतन हितलाभ समाप्ति, श्रम संघ अधिकारों का दमन आदि होने से कर्मियों को नुकसान होगा। कहा कि इस निर्णय का एकजुट होकर विरोध करना होगा। बताया कि 30 मार्च को सीएफएफपी गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।

--

chat bot
आपका साथी