फैक्ट्री के निरीक्षण से मना करने पर हंगामा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शहर के पुराने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा कंपनी के प्रबंधन ने सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2017 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 10:14 PM (IST)
फैक्ट्री के निरीक्षण से  मना करने पर हंगामा
फैक्ट्री के निरीक्षण से मना करने पर हंगामा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शहर के पुराने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा कंपनी के प्रबंधन ने सोमवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के कार्यालय पर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी ली। फिलहाल किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं की है।

पुलिस को सूचना मिली कि रोशनाबाद स्थित जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विनय शर्मा के कार्यालय पर एक हर्बल दवा कंपनी के प्रबंधन समेत कुछ लोग हंगामा काट रहे हैं। इस सूचना पर जब सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची तो अधिकारी ने बताया कि दवा कंपनी के लोग अपनी एक नई दवा के लाइसेंस के लिए जबरन एप्रूवल कराना चाहते हैं। जब उन्होंने फैक्ट्री का निरीक्षण करने के बाद अनुमति देने की बात कही तो वह इंकार कर गए। दिन में वह फैक्ट्री का निरीक्षण करने पहुंचे तो फैक्ट्री प्रबंधन ने फैक्ट्री पर ताला जड़ दिया। इसके बाद वह लौट आए। शाम को वे लोग कार्यालय पर आकर हंगामा करने लगे। रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगा रहे हैं जबकि वह बिना निरीक्षण दवा निर्माण को लाइसेंस नहीं देंगे। वहीं सिडकुल थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिकायत पर पुलिस पहुंची थी। दोनों पक्षों से बात की। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दवा की अनुमति देने के नाम पर रिश्वत की मांग का आरोप लगाया गया। वहीं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने पुलिस को फैक्ट्री प्रबंधन पर जबरन दबाव का आरोप लगाया है। फिलहाल किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी