पाकिस्तान से 152 जायरीनों का जत्था पहुंचा कलियर

पाकिस्तान से 152 जायरीनों का जत्था शुक्रवार की सुबह रुड़की रेलवे स्‍टेशन पहुंचा। यह जत्‍था कलियर के सालाना उर्स में भाग लेने के लिए आया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 01 Dec 2017 01:28 PM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 09:18 PM (IST)
पाकिस्तान से 152 जायरीनों का जत्था पहुंचा कलियर
पाकिस्तान से 152 जायरीनों का जत्था पहुंचा कलियर

रुड़की, [जेएनएन]: कलियर के सालाना उर्स में भाग लेने के लिए पाकिस्तान से 152 जायरीनों का जत्था शुक्रवार की सुबह अमृतसर देहरादून लाहोरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।

स्टेशन पर उतरते ही प्रशासन व कुछ सामाजिक संगठनों की ओर से पाकिस्तानी जायरिनों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच सभी पाकिस्तानी जायरीनों को रोडवेज की बसों से कलियर ले जाया गया। इस दौरान पाकिस्तानी जायरीनों के टीम लीडर राशिद शमीम ने बताया कि सालाना उर्स में भाग लेने के लिए हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है।

हालांकि, सरकार की ओर से कम ही लोगों को वीजा मिल पाता है। बताते चलें कि हर साल पाकिस्तानी जायरिनो का दस्ता आता है। कलियर दरगाह की बड़ी रोशनी, छोटी रोशनी गुसल शरीफ और खत्म शरीफ आदि रस्मों में शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: शीतकाल के दौरान आठ साधु करेंगे बदरीनाथ धाम में तप

यह भी पढ़ें: मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान

chat bot
आपका साथी