80 लाख से बहुरेंगे शहर के पार्कों के दिन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शहर के बदहाल पार्कों की सूरत संवारने के लिए अब नगर निगम ने कमर कस ली है।

By Edited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 01:01 AM (IST)
80 लाख से बहुरेंगे शहर के पार्कों के दिन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शहर के बदहाल पार्कों की सूरत संवारने के लिए अब नगर निगम ने कमर कस ली है। शहर के तीन पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम 80 लाख रुपये खर्च करेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पार्को की दशा सुधरने के बाद स्थानीय नागरिकों के साथ ही धर्मनगरी में आने वाले सैलानियों को पार्कों में बैठकर सुकून के पल बिताने में सहूलियत मिलेगी।

शहर में पार्कों की बदहाली से धर्मनगरी में आने वाले सैलानियों को निराशा होती थी। साथ ही स्थानीय नागरिक भी अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताने के लिए इन पार्कों में जाने से हिचकते थे। नगर निगम प्रशासन ने अब पार्कों की बदहाली को दूर करने के लिए जुट गया है। इन 80 लाख रुपये खर्च कर निगम शहर के तीन महत्वपूर्ण पार्कों की दशा सुधारने में जुट गया है।

इन पार्को की सुधरेगी दशा

-शिवनाथ पार्क के लिए 25 लाख

-कनखल के हिमगिरी विहार पार्क के लिए बीस लाख

-भूपतवाला में बने पार्क के लिए खर्च होंगे 35 लाख रुपये

यह होना है कार्य

-पार्क में बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था

-पार्क में टूटे झूलों के जगह नये झूले लगेंगे

-पार्कों में सौंदर्यीकरण कर फूलदार पौधे लगाएंगे

-पार्क के रखरखाव के लिए

-पार्क में चहारदीवारी की रंगाई पुताई

पार्कों में सौंदर्यीकरण से होगी सहूलियत

शहर में पार्कों की बदहाली से नागरिकों को असुविधा होती थी। इसको देखते हुए निगम बोर्ड की जुलाई की हुई बैठक में सौंदर्यीकरण के लिए 80 लाख रुपये स्वीकृत कर दिया। जल्द ही इससे कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे स्थानीय नागरिकों के साथ ही सैलानियों को पार्कों में रौनक देखने को मिलेगी।

मनोज गर्ग, मेयर नगर निगम हरिद्वार

chat bot
आपका साथी