इंटर कॉलेजों में जल्द हों शिक्षक तैनात

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड प

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 08:58 PM (IST)
इंटर कॉलेजों में जल्द हों शिक्षक तैनात

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री जेपी शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. अजय नौडियाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्त करने की मांग की।

प्रदेश महामंत्री ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित हो रही है। बताया कि पूर्व में अतिथि शिक्षकों की तैनाती से काफी हद तक सहूलियत थी। लेकिन उनको हटाने के बाद से समस्या फिर बढ़ गई है। बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज भौरी में सात, कासमपुर में तीन, ज्वालापुर में पांच, सिकरोड़ा में तीन, खानपुर में पांच शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी ऐसी ही स्थिति से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में टेकराम, प्राची, संजय कुमार, रुकसार, सोमदत्त, सलमान, राजवीर ¨सह, करण ¨सह, सतेंद्र ¨सह, अकरम, फरहत, कांति, राजपाल, मिथलेश, बलबीर ¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी