जगह-जगह दूषित पानी ने तोड़ी तंद्रा

जागरण संवाददाता, रुड़की: राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान (एनआइएच) रुड़की की ओर से रुड़की तहसील और आसपास के

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 01:00 AM (IST)
जगह-जगह दूषित पानी ने तोड़ी तंद्रा

जागरण संवाददाता, रुड़की: राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान (एनआइएच) रुड़की की ओर से रुड़की तहसील और आसपास के 40 स्थान पर लिए गए भूजल के सैंपल की रिपोर्ट का खुलासा होने के बाद पेयजल निगम हरकत में आ गया है। विभाग ने एनआइएच से संपर्क कर सर्वे से संबंधित जानकारी मांगी है। साथ ही विभाग अपने स्तर से भी इन इलाकों में भूजल के सेंपल लेने और उनकी जांच की योजना बना रहा है।

पिछले दिनों एनआइएच रुड़की ने रुड़की तहसील और आसपास के इलाकों में भूजल के सेंपल लिए थे। जांच के बाद आयी रिपोर्ट चौंकाने वाली रही। शहर के कई पॉश इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूजल प्रदूषित पाया गया। इन स्थानों में पानी में विभिन्न तत्वों की मात्रा ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्स (बीआइएस) के मानकों के अनुसार नहीं पाई गई। सर्वे में तीन स्थान सिविल लाइंस, बीटी गंज और चंद्रपुरी में पीएच की मात्रा तय मानकों से कम पाई गई, वहीं बीएसएम तिराहा, नगला इमरती, नारसन कला, शिवाजी कॉलोनी मे टीडीएस की मात्रा अधिक पाई गई। इसके अलावा अलग-अलग स्थान पर टरबिडिटी, अमोनियम और नाइट्रेट की मात्रा भी तय मानकों से अधिक पाई गई। इसके अलावा कई जगह हैंडपंप से लिए सेंपल का पानी प्रदूषित पाया गया। वैज्ञानिक डॉ. राजेश ¨सह के अनुसार जांच में 120 फुट तक की गहराई के हैंडपंपों का पानी प्रदूषित पाया गया है। उधर, रुड़की तहसील और आसपास के इलाकों में भूजल प्रदूषित होने की रिपोर्ट का खुलासा होने के बाद पेयजल निगम गंभीर हो गया है। विभाग ने एनआइएच के वैज्ञानिक से संपर्क कर सर्वे के बारे में जानकारी जुटाई है।

रुड़की ब्लॉक में चार हजार हैंडपंप

रुड़की ब्लॉक में चार हजार हैंडपंप हैं। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम के अनुसार पेयजल निगम ने दो हजार हैंडपंप लगाए हैं। इसके अलावा शेष जिला पंचायत, ब्लॉक, मंडी समिति की ओर से लगवाए गए हैं। इन हैंडपंपों की गहराई 150 से लेकर 230 फुट तक है।

इन स्थानों पर लिए सेंपल

एनआइएच की ओर से जिन चालीस स्थानों में सेंपल लिए गए, उनमें सिविल लाइंस, साउथ सिविल लाइंस, चंद्रपुरी, बीटी गंज, बीएसएम तिराहा, नगला इमरती, भगवानपुर, अशोक नगर, लंढौरा, नारसन कला, लक्सर, इमलीखेड़ा आदि शामिल हैं।

-------------

एनआइएच से रुड़की तहसील और उसके आसपास के क्षेत्र में लिए गए भूजल के सेंपल की रिपोर्ट मांगी गई है। भूजल का प्रदूषित होना चिंता का विषय है। विभाग अपने स्तर से भी इन इलाकों में जांच करेगा। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

मोहम्मद मीसम, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम

chat bot
आपका साथी