पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को डीएम ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता हरिद्वार: जिलाधिकारी हरबंस ¨सह चुघ ने कहा कि 29 मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोल

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 08:41 PM (IST)
पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को डीएम ने दिए निर्देश

जागरण संवाददाता हरिद्वार: जिलाधिकारी हरबंस ¨सह चुघ ने कहा कि 29 मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों का सहयोग व समन्वय बेहद जरुरी है।

मंगलवार को डीएम हरबंस ¨सह चुघ ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 29 मई 2016 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति व जिला मीडिया कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी अजय नौड़ियाल को निर्देशित करते हुए कहा कि 29 मई को होने वाले पल्स पोलियों अभियान में जिन स्कूलों को पोलियो बूथ बनाया गया है, उन स्कूलों को खुला रखा जाए। समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थिति रहें। बीएलओ गांव-गांव जाकर सुपरविजन करें। कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। डीएम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने के लिए कहा। ताकि पोलियो वेक्सीन को सुरक्षित रखने में सुविधा हो। उन्होंने घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाई जाने की बात कही। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ सोनिका ने पोलियों बूथ पर आधार कार्ड बनाये जाने का सुझाव दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों द्वारा लोगों को जागरूकता एवं प्रोत्साहन के द्वारा बूथ कवरेज बढ़ाने के भी निर्देश दिये। बैठक में ज्वांइट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकरी प्रशासन जेएस नागन्याल सीएमओ आरती ढौंढियाल, एसडीएम प्रत्यूष ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी