शराब की बिक्री के खिलाफ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रुड़की: नाथूखेड़ी की महिलाओं ने गांव में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए एसपी देहात कार

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 08:24 PM (IST)
शराब की बिक्री के खिलाफ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रुड़की: नाथूखेड़ी की महिलाओं ने गांव में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए एसपी देहात कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री होने से गांव का महौल तो बिगड़ ही रहा है, साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो रही है। कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नाथूखेड़ी गांव की महिलाएं सोमवार को एसपी देहात कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने एसपी देहात कार्यालय पर शराब बिक्री के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री होने से बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही गांव के लोगों को भी शराब की लत पड़ रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जंगल में शौच के लिए जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ रहीं है। कई बार इस बाबत मंगलौर पुलिस को शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने महिलाओं को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर वहां से रवाना किया। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में संतोष, सविता, बालेश, संतलेश, रेखा, बबीता, ¨पकी समेत काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी