श्रीकृष्ण-सुदामा झांकी रही आकर्षण का केंद्र

रुड़की: सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में चल रही श्रीमदभागवत कथा के सातवें दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण-सुद

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 08:48 PM (IST)
श्रीकृष्ण-सुदामा झांकी रही आकर्षण का केंद्र

रुड़की: सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में चल रही श्रीमदभागवत कथा के सातवें दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण-सुदामा के चरित्र पर आधारित झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही। कथा सुनने भारी संख्या में भक्तगण पहुंचे।

झांकी में श्रीकृष्ण की भूमिका मनीष ¨सघल, सुदामा का पंडित गो¨वद और रुकमणी की भूमिका स्वाति ने निभाई। कथावाचक सत्यानंद महाराज ने श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी सच्ची मित्रता का होना आवश्यक है। एक सच्चा मित्र मार्गदर्शक की भांति होता है। जो हमें हमेशा बुराइयों से दूर रखता है और कठिन समय में हमेशा साथ निभाता है। कथा आयोजक ने बताया कि बुधवार को कथा का समापन होगा। इस मौके पर मंदिर में सुबह हवन और यज्ञ किया जाएगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी