14 को बंद रहेंगी दवा की दुकानें

जागरण संवाददाता,रुड़की : दवाओं की ऑन लाइन बिक्री के विरोध में दवा व्यवसायियों ने 14 अक्टूबर को देशव्य

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 08:49 PM (IST)
14 को बंद रहेंगी दवा की दुकानें

जागरण संवाददाता,रुड़की : दवाओं की ऑन लाइन बिक्री के विरोध में दवा व्यवसायियों ने 14 अक्टूबर को देशव्यापी बंद का निर्णय लिया है। प्रांतीय आह्वान पर रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (आरसीडीए) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा।

आरसीडीए के महामंत्री अवनीश शर्मा व अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ राज्य के लगभग आठ हजार केमिस्टों की संस्था है। संस्था केंद्र सरकार की ओर से ऑन लाइन दवा व्यवसाय को नियमित करने के लिए कानून में किये जाने वाले परिवर्तन का पुरजोर विरोध करती है। बताया कि राष्ट्रीय संगठन एआइओसीडी की 13 सितंबर 2015 को बिलासपुर में हुई बैठक में दवा कानून 1940 के साथ-साथ आइटी कानून 2000 में प्रस्तावित कानून के लिए गाइड लाइन बनाने, जिससे इंटरनेट द्वारा दवा व्यवसाय को मान्यता प्रदान की जाना है, का पुरजोर विरोध किया गया। निर्णय लिया गया कि पूरे भारत के समस्त दवा विक्रेता 14 अक्टूबर बुधवार को एक दिवसीय बंद रखकर इसका विरोध करेंगे।

chat bot
आपका साथी