सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का आगाज आज

जागरण संवाददाता, रुड़की: आइआइटी रुड़की के सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का अनौपचारिक आगाज गुरुवार को लाफ्ट

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 09:39 PM (IST)
सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का आगाज आज

जागरण संवाददाता, रुड़की: आइआइटी रुड़की के सांस्कृतिक महोत्सव थोम्सो का अनौपचारिक आगाज गुरुवार को लाफ्टर राइट्स के साथ होगा, जबकि थोम्सो का विधिवत शुभारंभ नौ अक्टूबर को किया जाएगा।

तीन दिवसीय थोम्सो में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 1500 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। बुधवार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। गुरुवार को इंडियाज गोट टैलेंट के फाइनलिस्ट सन्नी ब्वॉयज की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके बाद स्टैंड अप कॉमेडियन अभिजीत गांगुली और डेनियल फर्नाडीज अपनी प्रस्तुति देंगे। इससे पहले के वर्षो में ठहाके कार्यक्रम में जहां ¨हदी कॉमेडियन अपने चुटकुलों से छात्रों का भरपूर मनोरंजन करते थे, वहीं इस बार जीरो डे को लाफ्टर राइट्स का नाम दिया गया है, जिसमें कामेडियन अंग्रेजी भाषा में अपनी प्रस्तुति देकर छात्रों को गुदगुदाएंगें। थोम्सो के कोर्डिनेटर डॉ. डीएस आर्या ने बताया कि नौ अक्टूबर को वॉग होगा। इसमें फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। दस अक्टूबर को पहले रॉक बैंड और फिर इसके बाद देश की बेस्ट डीजे प्ले परोमा बनर्जी अपनी प्रस्तुति देंगी। थोम्सो की अंतिम शाम यानी 11 अक्टूबर को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शान को आमंत्रित किया गया है।

chat bot
आपका साथी